Logo
  • July 7, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

RCB है रश्मिका मंदाना की फेवरेट IPL टीम, एक्ट्रेस को ये क्रिकेटर है सबसे ज्यादा पसंद

RCB है रश्मिका मंदाना की फेवरेट IPL टीम, एक्ट्रेस को ये क्रिकेटर है सबसे ज्यादा पसंद

रश्मिका मंदाना कुछ ही सालों के अंदर अपनी एक अलग पहचाने बनाने में कामयाब रही हैं। वह फिलहाल भारत की सबसे बिजी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह ‘नेशनल क्रश’ बन चुकी है और उनकी फिलमों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन एक्टिंग के अलावा रश्मिका क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी दिलचस्पी रखती हैं। आईपीएल का 16वां सीजन जारी है और रश्मिका ने टूर्नामेंट में अपनी फेवरेट टीम का खुलासा किया है। उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम भी बताया।

रश्मिका से जब स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में पूछा गया कि आपकी फेवरेट आईपीएल टीम कौन-सी है तो एक्ट्रेस ने जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) कहा। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि वह बेंगलुरु की हैं। रश्मिका ने साथ ही कन्नड़ भाषा में कहा ‘ई साला कप नामदे’ जिसका मतलब है इस बार कप हमारा है। यह वाक्य आरसीबी फैंस द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल में अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है।

वहीं, जब एक्ट्रेस से फेवरेट आईपीएल क्रिकेटर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने फौरन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा कि विराट सर मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं। वह स्वैगर हैं और लाजवाब हैं। गौरतलब है कि रश्मिका ने आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था। उन्होंने अपनी फिल्म ‘पुष्पा-द राइज’ के गाने पर डांस कर खूब वाहवाही बटोरी थी। उनके अलावा अरिजीत सिंह और तमन्ना भाटिया ने परफॉरमेंस से फैंस का दिल जीता।

धोनी से रनआउट होकर खुशी से फूला नहीं समा रहा ये बल्लेबाज

आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 जीते और 4 गंवाए। आरसीबी 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं। आरसीबी की नौवीं टक्कर सोमवार (1 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से होगी। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। आरसीबी को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों 21 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles