Logo
  • November 21, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

कांग्रेस ने थमाया हिंदुत्व का मुद्दा? रैलियों में बजरंग बली की जय के नारे लगवा रहे PM मोदी

कांग्रेस ने थमाया हिंदुत्व का मुद्दा? रैलियों में बजरंग बली की जय के नारे लगवा रहे PM मोदी

कांग्रेस ने मंगलवार को कर्नाटक के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था। इसमें बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है। अब यह मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है। घोषणापत्र में राम जन्मभूमि आंदोलन के अगुवा हिंदू संगठन की तुलना प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से की गई। कांग्रेस के इस चुनावी वादे से भाजपा को हिंदुत्व का एक और मुद्दा मिल गया है। खुद पीएम मोदी अपनी रैलियों में बजरंग दल के मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रहे हैं।

पीएम ने तीन रैलियों में लगवाए नारे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक में अपनी तीनों जनसभाओं के दौरान ‘जय बजरंग बली’ के नारे लगाए। उनके इस कदम को कांग्रेस के उस वादे की काट के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें उसने अपने चुनावी घोषणापत्र में दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है। ‘भारत माता की जय’ के साथ-साथ मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत और अंत में दक्षिण कन्नड़ जिले के मुल्की, उत्तर कन्नड़ के अंकोला और बेलगावी जिले के बेलहोंगल में ‘जय बजरंग बली’ का नारा बुलंद किया।

Kashi Vishwanath Dham में दर्शन के लिए VIP टिकट के इंतजाम में गोरखधंधा, Exclusive

घोषणापत्र में क्या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में कहा कि वह जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा है, ‘‘हमारा मानना है कि कानून और संविधान पवित्र है। कोई व्यक्ति या बजरंग दल, पीएफआई और नफरत एवं शत्रुता फैलाने वाले दूसरे संगठन, चाहे वह बहुसंख्यकों के बीच के हों या अल्पसंख्यकों के बीच के हों, वे कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं कर सकते। हम ऐसे संगठनों पर कानून के तहत प्रतिबंध लगाने समेत निर्णायक कार्रवाई करेंगे।’’

कांग्रेस को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ – मोदी

विजयनगर जिले के होस्पेट में मोदी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा करने का मुद्दा उठाया और इसे भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को ताले में बंद करने की कोशिश करने का कांग्रेस का प्रयास करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है लेकिन दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को प्रणाम करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है। यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।’’

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles