Logo
  • September 8, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

Varanasi, विश्वनाथ धाम की तर्ज पर बनेगा मणिकर्णिका तीर्थ कॉरिडोर

Varanasi, विश्वनाथ धाम की तर्ज पर बनेगा मणिकर्णिका तीर्थ कॉरिडोर

Varanasi, मोक्षनगरी काशी में सुरसरि तट पर दमक रहे काशी विश्वनाथ धाम की तरह ही अब मणिकर्णिका तीर्थ का भी निर्माण किया जाएगा। मणिकर्णिका घाट पर विष्णु पादुका, चक्रपुष्पकरणी तीर्थ और पूरे परिसर के मंदिरों की श्रृंखला को संरक्षित किया जाएगा।

₹17 करोड की मणिकर्णिका तीर्थ परियोजना को नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की मंजूरी मिल गई है। इसमें जलासेन घाट से सिंधिया घाट के पूरे परिसर को कोरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस परियोजना का काम जून के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। काशी विश्वनाथ धाम की बाई ओर स्थित मणिकर्णिका तीर्थ परिसर को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा।

Sugar के मरीजों के नियमित आहार में दाल जरूरी

इसमें सड़क से प्रवेश करने वाले मुख्य द्वार को भव्य बनाया जाएगा घाट से लेकर मंदिर श्रृंखला ताकि व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया जाएगा। यहां घाट पर आने वाले श्रद्धालु पर्यटक और अन्य लोगों के पंजीकरण की व्यवस्था होगी।

editor

Related Articles