Logo
  • September 8, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

Punjab: बढ़ते आतंकवाद पर फिल्म बनाने की हो रही मांग, पीएम को लिखा पत्र

Punjab: बढ़ते आतंकवाद पर फिल्म बनाने की हो रही मांग, पीएम को लिखा पत्र

Punjab: भारत में कई ऐसी ऐतिहासिक फिल्में रही हैं, जिससे जनता को बड़े पैमाने पर जागरूक किया गया है. इसी के चलते पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कहा कि पंजाब की जनता का आग्रह है कि जिस तरह कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी बनाई गई है ठीक वैसी ही फिल्म पंजाब के आतंकवाद में जो कुछ हुआ उस पर बनवाएं.

आतंकवाद में जो कुछ हुआ, वह दुनिया को दिखाना जरूरी है, दो दिन पहले कनाडा के ब्रम्पटन शहर में अलगाववादी और आतंकवाद समर्थकों ने इंदिरा गांधी की हत्या करते हुए सिख सैनिक दिखाए हैं. यह दिखाकर सिख समुदाय के सम्मान को विश्वसनीयता को चोट पहुंचाई है, पर कनाडा सरकार इसकी आज्ञा देती है. जो की भारतीयों के लिए दुख की बात है.

पंजाब की जनता यह महसूस करती है कि हमें पंजाब में भाईचारा, परस्पर सद्भाव चाहिए, पर जो कुछ इन आतंकवादियों ने किया है और उनके समर्थक कर रहे हैं उसका जवाब देना ही चाहिए. कृपया आप यह कार्य शीघ्र करवाएं, ऐसी हमारी पंजाब की जनता की प्रार्थना है कि पंजाब में आतंवादियों द्वारा किए हुए कार्यों की फिल्म बनवाकर पूरी दुनिया को दिखाइए

editor

Related Articles