Akshay kumar-Selfiee: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार जिनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं। अब उनकी आगामी फिल्म सेल्फी भी फ्लॉप होने जा रही हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने ऐसा कहा है। कमाल आर खान ने इस बात की जानकारी अपने सर्वे रिजल्ट के डाटा के आधार पर दी हैं।
कमाल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर यह सर्वे किया था, जिसके आधार पर उन्होंने सेल्फी को फ्लॉप करार दिया है। कमाल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘’सर्वे का नतीजा- सिर्फ 19% लोग देखना चाहते हैं फिल्म #Selfie। यानी फिल्म को 4.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिल सकती है। यानी रिलीज से पहले ही फ्लॉप हो गई क्योंकि फिल्म की लागत 200 करोड़ रुपए है।’’
हालांकि, इसपर अभी तक अक्षय कुमार ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अगर अक्षय पिछली फिल्मों की बात करे, तो उनकी बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज और रामसेतु जैसी बड़े बजट की फिल्में बॉक्स पर कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई हैं। लेकिन अक्षय की आगामी फिल्म सेल्फी से काफी उम्मीदें, क्योंकि यह मल्टीस्टारर फिल्म है और फैन-सुपरस्टार की कहानी पर आधारित है।
‘दंगल’ डायरेक्टर चले ‘Ramayan’ बनाने, KGF फेम यश बनेंगे रावण तो राम के लिए सामने आए ये स्टार
बता दें कि, फिल्म सेल्फी मलयालम फिल्म ‘ड्राईविंग लाइसेंस’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म ‘ड्राईविंग लाइसेंस’ में पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजरामूडु मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म में एक सुपरफैन और एक सुपरस्टार की कहानी को दिखाया गया था, जोकि एक-दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं। यह फिल्म केरल में हिट रही थी।