Logo
  • April 20, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Alia Bhatt को समझा जाता था महेश भट्ट और पूजा भट्ट की बेटी, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया था दर्द

Alia Bhatt को समझा जाता था महेश भट्ट और पूजा भट्ट की बेटी, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया था दर्द

Alia Bhatt Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 15 मार्च को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। मेहश भट्ट की लाडली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी। करण जौहर के निर्देशन में बनीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद आलिया ने अपने करियर में ‘उड़ता पंजाब’, ‘2 स्टेट्स’, ‘राज़ी’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं।

इस एक दशक के करियर में आलिया भट्ट अपनी प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहीं। कभी अपने आईक्यू लेवल को लेकर तो कभी नेपोटिज्म के कारण आलिया भट्ट का काफी मजाक उड़ाया गया। लेकिन आलिया को लेकर एक अफवाह ऐसी उड़ी कि जिसे सुनकर एक्ट्रेस भी हैरान रह गई थीं।

RRR Song Wins Oscar, RRR के गीत Naatu Naatu ने जीता ऑस्कर, रचा इतिहास

महेश और पूजा भट्ट की बेटी हैं आलिया?
आलिया भट्ट को लेकर यह अफवाह उड़ी थी कि वह महेश भट्ट और पूजा भट्ट की बेटी हैं। बता दें कि फिल्ममेकर महेश भट्ट और बेटी पूजा भट्ट के विवादित मैगजीन कवर शूट के बाद इस अफवाह को हवा मिली थी। महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान पूजा को लेकर कहा था कि अगर पूजा उनकी बेटी नहीं होती तो वह उनसे शादी कर लेते। महेश के इस बयान के बाद अफवाह उड़ी थी कि आलिया महेश और पूजा की बेटी हैं।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles