Logo
  • December 3, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

दिव्या भारती संग शो करने से Amir Khan ने किया जब इनकार, लगीं फूट-फूटकर रोने

दिव्या भारती संग शो करने से Amir Khan ने किया जब इनकार, लगीं फूट-फूटकर रोने

1990 की हाईपेड एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह आज भी फैंस पर राज करती हैं. आज भी उनकी मासूमियत और खूबसूरती के बारे में सोच कर आज भी लोग दीवाने हो जाया करते हैं. खूबसूरती के साथ ही साथ उनकी एक्टिंग भी दर्शकों को खूब भाती थी. आज अगर दिव्या हमारे बीच होतीं तो ना जाने कितनी फिल्में और अवार्ड उनके नाम होते. हालांकि अफसोस वो हमारे बीच नहीं हैं.

आपको जानकार हैरानी होगी कि आपकी चहेती दिवंगत अदाकारा की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ किसी न किसी कॉन्ट्र्रोवर्सी से जुड़ी रही. को-कास्ट के संग उनका झगड़ा, शूटिंग सेट पर नाराज पर होना या फिर किसी हिरोइनों को लेकर उनकी इनसिक्यॉरिटी, उनके लिए काफी आम बात थी. कुछ एक ऐसी ही एक कॉन्ट्र्रोवर्सी उनका आमिर खान के साथ जुड़ा हुआ. चलिए जानते हैं.

दिव्या और आमिर खान की ये कॉन्ट्र्रोवर्सी आज से करीब 30 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘डर’ से जुड़ी हुई है. अब आप सोच रहें होंगे कि यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ‘डर’ में तो सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान लीड रोल में थे. ऐसे में दिव्या और आमिर का क्या कनेक्शन हैं? तो आपको बता दें कि इस फिल्म में जूही से पहले दिव्या को किरण अवस्थी की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था जबकि शाहरुख खान के राहुल वाले रोल को आमिर खान प्ले करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कंगना रनौत का नाम भूलने पर एक्ट्रेस के निशाने पर आए आमिर खान, बोलीं- नाटक तो ऐसे करते हैं जैसे…

इस बात का खुलासा फिल्मफेयर के एक पुराने इंटरव्यू में, दिव्या भारती की मां मीता भारती ने किया था और बताया कि कई लोग अभी भी सोचते हैं कि दिव्या ‘डर’ में इसलिए नहीं थी, क्योंकि उन्हें यश चोपड़ा से समस्या थी जबकि ऐसा कुछ नहीं था.’

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles