Logo
  • December 3, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

सलमान खान का लकी ब्रेसलेट बदलेगा आमिर की फूटी किस्मत? ब्लॉकबस्टर हिट होगी अगली फिल्म!

सलमान खान का लकी ब्रेसलेट बदलेगा आमिर की फूटी किस्मत? ब्लॉकबस्टर हिट होगी अगली फिल्म!

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान बीती रात सलमान खान की बहन अर्पिता के घर के बाहर स्पॉट किए गए। दरअसल यह मौका था खान परिवार की तरफ से दी गई ईद की पार्टी का जिसमें कार्तिक आर्यन और आमिर खान समेत इंडस्ट्री के कई सितारे एक साथ जमा हुए थे, लेकिन यहां पर फैंस ने आमिर खान के हाथ में कुछ ऐसा स्पॉट किया जो कि चर्चा का विषय बन गया है। असल में आमिर खान एक सिंपल का प्रिंटेड रेड कुर्ता पायजामा पहनकर इस पार्टी में पहने हुए थे लेकिन जो ब्रेसलेट उन्होंने हाथ में पहना हुआ था वो काफी हद तक सलमान खान के लकी ब्रेसलेट जैसा लग रहा था।

सलमान ने आमिर को गिफ्ट किया ब्रेसलेट?
आमिर खान के हाथ में यह ब्रेसलेट देखकर फैंस के एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा और सोशल मीडिया पर पूरा कमेंट सेक्शन इसी बारे में लिखी गई बातों से भरा नजर आया। एक यूजर ने कमेंट किया- सलमान भाई का ब्रेसलेट कल से आमिर खान ने पहना हुआ है। कल जब बालकनी में नजर आए तब उनके हाथ में नहीं था और आज भी पार्टी में उनके हाथ में यह ब्रेसलेट नहीं दिखा। आमिर के हाथ में सलमान का ब्रेसलेट क्या कर रहा है।

लकी ब्रेसलेट से बदलेगी आमिर की किस्मत
एक यूजर ने कमेंट किया- आमिर भाई ने सलमान खान के लकी ब्रेसलेट पहना हुआ है, अब किस्मत बदलने वाली है। बता दें कि आमिर खान की पिछली कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही हैं। वहीं सलमान खान जो ब्रेसलेट पहनते हैं इसे उनका लकी ब्रेसलेट माना जाता है। फैंस का मानना है कि शायद सलमान खान ने अपना ब्रेसलेट आमिर खान को गिफ्ट कर दिया है। हालांकि अभी तक इस बारे में ना तो आमिर खान ने और ना ही सलमान खान ने कुछ भी बोला है।

दलाई लामा-बाइडेन पर पोस्ट करना  पड़ा भारी, कंगना के अंगना में प्रदर्शन

‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद से गायब है आमिर
बता कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद से आमिर खान ने कोई नई फिल्म अनाउंस नहीं की है, वहीं उम्र से इस पड़ाव पर भी सलमान खान बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर देते चले जा रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म KKBKKJ सुपरहिट होती नजर आ रही है और अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में उनके पास ‘टाइगर-3’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ जैसी फिल्में हैं जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles