Logo
  • November 21, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

BJP Attacks TMC: ममता की पार्टी पर जेपी नड्डा का करारा प्रहार, बोले- बंगाल में बेची जा रहीं नौकरियां

BJP Attacks TMC: ममता की पार्टी पर जेपी नड्डा का करारा प्रहार, बोले- बंगाल में बेची जा रहीं नौकरियां

JP Nadda on TMC: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को प.बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. बीजेपी अध्यक्ष ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) को आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार का पर्याय करार दिया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने TMC पर पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लागू होने में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं करने का आरोप लगाया. टीएमसी के शासन में राज्य के ठहर जाने का दावा करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा ममता बनर्जी के जंगलराज को खत्म करेगी.

उन्होंने कहा, ‘जब पीएमएवाई का ऑडिट किया जा रहा है तब बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आ रही हैं. इससे पता चला है कि जिन लोगों के पास तीन मंजिला-दो मंजिला मकान हैं, उन्हें इस योजना के तहत मकान मिले हैं. पश्चिम बंगाल में यह स्थिति है.’ नड्डा ने यह भी कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी पश्चिम बंगाल महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की सूची में टॉप पर है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘टीएमसी यानी टेरर (आतंक), माफिया और करप्शन (भ्रष्टाचार) है. पश्चिम बंगाल में हर जगह भ्रष्टाचार है. चाहे एसएससी भर्ती हो या किसी अन्य प्रकार की भर्ती, नौकरियां बेची जा रही हैं.’

वहीं शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने दावा किया था कि बीजेपी नेता अलग राज्य की मांग उठाकर उत्तरी बंगाल के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने जोर दिया है कि भाजपा राज्यों के विभाजन के खिलाफ है. राज्य के उत्तरी जिले कूचबिहार के मथभंगा में बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल के विभाजन की कभी अनुमति नहीं देगी.

Lok Sabha Election: 2024 चुनाव के लिए BJP का तगड़ा प्लान, UP में PM मोदी इस बात पर कर रहे फोकस!

उन्होंने कहा, ‘असम के मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि वे कभी राज्य का विभाजन नहीं करेंगे, जबकि पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता अलग राज्य की राग अलाप रहे हैं. ये लोग आपको (जनता को) बेवकूफ बना रहे हैं.’

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles