Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

सेंट्रल माली में सैन्य ठिकाने के पास कार में विस्फोट, कम से कम 10 लोगों की मौत

सेंट्रल माली में सैन्य ठिकाने के पास कार में विस्फोट, कम से कम 10 लोगों की मौत

पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में एक सैन्य ठिकाने के पास शनिवार को हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं। माली की सेना ने यह जानकारी दी। सेना के प्रवक्ता कर्नल सोलेमेन डेम्बेले ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि मध्य माली के मोप्ती क्षेत्र के सेवरे शहर में एक सैन्य शिविर के पास एक कार में बम विस्फोट हुआ, जिसमें कई घर तबाह हो गए और कई लोग मारे गए।

उन्होंने बताया कि इस सैन्य ठिकाने को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है, लेकिन यह इस साल का सबसे बड़ा हमला है। सेवरे के लोगों ने कहा कि वे मस्जिद में सुबह की नमाज के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने तेज धमाका सुना। इलाके के एक ग्रामीण ओस्मान डायलो ने कहा, “हमने गोलियों की आवाज सुनी। वहां पूरी तरह से भ्रम की स्थिति थी।”

सूडान में 40,000 जगहों से निकलता है सोना, क्या आपको थी जानकारी?

वहीं, एक अन्य घटना में माली की राजधानी बमाको में शनिवार को एक अभियान से लौटते वक्त एक सैन्य हेलीकॉप्टर रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे में कोई हताहत हुआ है या नहीं। सेना ने कहा कि स्थिति का आकलन किया जा रहा है.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles