Logo
  • November 5, 2024
  • Last Update October 29, 2024 12:43 pm
  • Noida

Jhanvi Kapoor की फिल्में चलवाने के लिए लोगों में पैसे बांटते हैं बोनी कपूर? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Jhanvi Kapoor की फिल्में चलवाने के लिए लोगों में पैसे बांटते हैं बोनी कपूर? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस Jhanvi Kapoor  को भी अन्य तमाम स्टार किड्स की तरह सिल्वर स्पून के साथ पैदा होने की बात कहकर ट्रोल किया जाता रहा है। जाह्नवी कपूर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी हैं। जाह्नवी कपूर पर यह भी आरोप लगे हैं कि उनके पिता ने उन्हें फिल्मों में लॉन्च करने और उनके लिए फिल्में बनाने के लिए पैसे दिए थे। अब इस तरह के आरोपों पर जाह्नवी कपूर ने जवाब दिया है।

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में जाह्नवी कपूर ने कहा कि हो सकता है कि उनकी शुरुआती फिल्में उन्हें उनके फिल्मी बैकग्राउंड की वजह से मिली हों लेकिन अब उन्हें जो भी फिल्में मिल रही हैं वो सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि मेकर्स को उनमें भरोसा है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी पहली फिल्म, हां, हो सकता है कि तब मुझे लेकर लोगों में जिज्ञासा रही हो कि यह श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी है।’

Diwali Eklavya Sakpal के लिए राम की अयोध्या वापसी नहीं, सागर मंथन से जुड़ा त्योहार, आतिशबाजी पर भी रोचक तर्क, जानिए

जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘हो सकता है कि उसके बाद भी कुछ वक्त तक यह जिज्ञासा बनी रही हो लेकिन उसके बाद का क्या? उन्होंने अब मुझे और मेरा काम देख लिया है। अब मुझे लेकर किसी में क्या ही जिज्ञासा बची होगी। अगर अब मुझे कोई काम मिल रहा है तो वह सिर्फ इस वजह से होगा कि मुझे क्या काम मिल सकता है।’

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles