Border-Gavaskar Trophy: नए साल में श्रीलंका और न्यूजीलैंड को अपने घर में रौंदने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें अब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) पर लग गई है. दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा.
इस सीरीज में दोनों टीमों के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. वर्ल्ड की नंबर वन टीम ऑस्ट्रेलिया और विश्व की दूसरे रैंक की टीम इंडिया इस बहु प्रतिक्षित सीरीज को अपने नाम करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इस सीरीज में अभी तक भारतीय टीम का बोलबाला रहा है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के लिए अच्छी खबर यह है कि भारतीय टीम 2016 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अजेय रही है. यानी की इस दौरान उसने तीनों सीरीज अपने नाम की है. साल 1996 से से शुरू हुई इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के तहत अभी तक 15 सीरीज का आयोजन हुआ है. इस दौरान भारत ने 9 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है वहीं कंगारू टीम को 5 बार सीरीज में विजय हासिल हुई है वहीं एक बार सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है.
पिछले 7 साल की बात करें तो भारत ने 3 बार सीरीज अपने नाम की है. साल 2016-17 में आयोजित इस सीरीज में भारत ने कंगारुओं को 2-1 से पटखनी दी थी वहीं 2018-19 और 2020-21 में भी शानदार जीत दर्ज की थी.