Christ the redeemer statue lightning: ब्राजील की एक बड़ी जबरदस्त तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वायरल हो रही फोटो यहां के मशहूर जीसस के स्टैच्यू की है जिसपर 10 और 11 फरवरी की दरमियानी रात बिजली गिरी और ये मूवमेंट कैमरे में कैद हो गया. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बिजली ठीक जीसस के सिर के बीचोबीच जाकर गिरती है.
आपको बताते चलें कि जीसस की जिस मूर्ति के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने की बात कही जा रही है वो स्टैच्यू समुद्र तल से 700 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर एक पहाड़ की चोटी पर स्थित है.
ब्राजील के समाचार पोर्टल UOL ने नेशनल स्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट के डाटा के आधार पर बताया है कि जीसस के इस विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू पर साल में औसतन 6 बार बिजली गिरती है. साल 2014 में जब बिजली गिरी थी तो उसकी मरम्मत करानी पड़ी थी. इसके बाद सामने आ चुके एक और ऐसे घटनाक्रम में मूर्ति के दाहिने हाथ के अंगूठे की नोक टूट गई थी.
China Spy Balloon: अमेरिका अभी तक निकल नहीं पाया है चीनी गुब्बारे के साये से!
स्टैच्यू की खासियत
ब्राजील के एन्कैंटाडो में ये जीसस की दुनिया में ये तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है. जिसकी ऊंचाई 141 फुट है. इस विशालकाय स्टैच्यू में दिल के आकार की एक बालकनी भी बनी है, जो जमीन से 40 मीटर की ऊंचाई पर बने जीसस के सीने में स्थित है. यहां पर घूमने के लिए आने वाले सैलानी एलिवेटर की मदद से इस बालकनी तक पहुंचते हैं, जहां से उन्हें ब्राजील का एक पैरोनामिक व्यू देखने को मिलता है. आपको बताते चलें कि इस स्टैच्यू को ‘क्राइस्ट द प्रोटेक्टर’ नाम दिया गया है.