Logo
  • November 21, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

‘मौत का सौदागर’ से ‘चाय वाला’ तक… PM मोदी के खिलाफ कांग्रेस के 5 विवादित बयान, फिर चुनाव में हुआ ऐसा हाल

‘मौत का सौदागर’ से ‘चाय वाला’ तक… PM मोदी के खिलाफ कांग्रेस के 5 विवादित बयान, फिर चुनाव में हुआ ऐसा हाल

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘जहरीले सांप की तरह’ कहकर पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है. अब से पहले कांग्रेस नेताओं की ओर से जब कभी मोदी के खिलाफ बेहद सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, वो उल्टा ही पड़ा है. ऐसे बयानों को मोदी और बीजेपी अच्छी तरीके से भुनाते आई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि क्या इस बार भी कांग्रेस ने विवादित बयान का पासा फेंककर मुसीबत मोल ले ली है?

बता दें कि गुरुवार को प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा- मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप इसे जहर समझें या न समझें, लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे. आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे. आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे. खड़गे के इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है. हालांकि इस बयान पर विवाद होने कुछ देर बाद ही उनकी सफाई भी आ गई.

खड़गे ने सफाई में कहा- उनकी विचारधारा सांप की तरह…

खड़गे ने कहा- BJP की विचारधारा विभाजनकारी, वैमनस्यपूर्ण, गरीबों व दलितों के प्रति नफरत व पूर्वाग्रह से भरी है. मैंने इसी नफरत व द्वेष की राजनीति की चर्चा की. मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की. मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता. मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है.

राहुल ने कहा था- ‘जहर की खेती’ 

2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मोदी पर जहर की खेती करने का आरोप लगाया था. लेकिन इस बयान से मोदी के पक्ष में जबरदस्त लहर बनी और केंद्र में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी. 2014 के आम चुनाव में बीजेपी को अकेले 278 सीटें हासिल हुईं जबकि पिछले 10 साल से देश पर राज कर रही कांग्रेस 45 सीटों तक सिमट गई. बाद में राहुल गांधी ने खून की दलाली का बयान देकर विवाद बढ़ा दिया था.

मणिशंकर अय्यर ने नीच इंसान बताया था

साल 2017 में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को ‘नीच इंसान’ बता दिया था. इसके बाद पीएम मोदी ने गुजरात में एक जनसभा में इसका जवाब देते हुए कहा था, ‘आपने हमें नीच कहा, निचली जाति का कहा. ये 18 तारीख को नतीजे ही दिखाएंगे कि गुजरात के बेटे को ऐसा कहना कितना भारी पड़ेगा. इस बयान के बाद कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा. जिस चुनाव में सत्ता परिवर्तन के बेहद करीब पहुंची कांग्रेस के हाथ से मौका चला गया. बीजेपी 99 सीट पाकर सत्ता में आ गई.

राहुल गांधी ने चौकीदार चोर कहा था

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला था और राफेल डील में घोटाला करने का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि अब सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है. हालांकि, बाद में राहुल ने अवमानना वाले बयान पर माफी मांग ली थी. इस बयान के बाद कांग्रेस को खामियाजा भुगतना पड़ा और उसे फिर करारी हार झेलनी पड़ी.

आमिर खान की 3 Idiots के फैन हैं उप राष्ट्रपति, ‘मन की बात @100’ में बोले-ऐसी बात

खड़गे ने मोदी को रावण जैसा बताया था

नवंबर 2022 में गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विवादित बयान दिया था. खड़गे ने कहा, पीएम मोदी हर वक्त अपनी बात करते हैं. हर मुद्दे पर कहते हैं कि मोदी की सूरत को देखकर वोट दें. खड़गे ने सवाल किया, ‘तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें. पार्षद चुनाव में तुम्हारी सूरत देखें, एमएलए चुनाव (विधानसभा) में भी तुम्हारी सूरत देखें, एमपी चुनाव (लोकसभा) में भी तुम्हारी सूरत देखें. हर जगह आपका ही चेहरा देखें, कितने चेहरे हैं आपके, क्या आपके रावण की तरह 100 मुख हैं क्या? बीजेपी ने इस बयान को मुद्दा बनाया और कांग्रेस को घेरा. नतीजतन, कांग्रेस को बुरी हार मिली और बीजेपी ने रिकॉर्ड सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की.

अब फिर खड़गे ने नया विवाद खड़ा किया…

फिलहाल, सियासत में जब भी कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ किसी आपत्तिजनक शब्द, किसी गाली, किसी विवाद का पासा फेंका, कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा और बीजेपी सत्ता की सीढ़ी चढ़ी है. अब कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी 29 अप्रैल को 5 किमी लंबा रोड शो करने जा रहे हैं, उससे पहले कर्नाटक के गडग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles