आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स ने अपनी आठवीं जीत हासिल की है. 7 मई (रविवार) को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया. गुजरात ने लखनऊ को जीत के लिए 228 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी. लखनऊ की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 70 रनों की पारी खेली, जो बेकार चली गई.
बड़े टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. काइल मेयर्स और इस सीजन अपना पहला मुकाबला खेल रहे क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 88 रनों की साझेदारी की. मोहित शर्मा ने मेयर्स को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. मेयर्स ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. मेयर्स के आउट होने के बाद लखनऊ की पारी ट्रैक से उतर गई और उसने लगातार विकेट गंवाए, जिसके चलते वह टारगेट से काफी दूर रह गई.
29 साल के इस प्लेयर ने IPL में मचाया गदर, पंत-ईशान पीछे छूटे
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डिकॉक ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. आयुष बडोनी ने भी 21 रन बनाकर हार के अंतर को कम करने की कोशिश की. गुजरात टाइटन्स की ओर से तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं नूर अहमद, राशिद खान और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता प्राप्त हुई.