Logo
  • November 21, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

पाकिस्तान में हालात बेकाबू… मोर के बाद अब बकरियां भी चुरा ले गए इमरान समर्थक

पाकिस्तान में हालात बेकाबू… मोर के बाद अब बकरियां भी चुरा ले गए इमरान समर्थक

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री और  इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात हो गए हैं. पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और इस्लामाबाद में सेना बुला ली गई है. पीटीआई के कार्यकर्ता देश में हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. पेशावर में ‘रेडियो पाकिस्तान’ की इमारत को आग के हवाले कर दिया गया जबकि देश के कई अन्य हिस्सों में भी सार्वजनिक संपत्ति को जमकर नुकसान पहुंचाया गया है.

बकरियों को चुराया

कई जगहों पर दुकानों में भी लूटपाट हुई है. पेशावर पुलिस के मुताबिक, यहां करीब 20 बकरियों को जिंदा जला दिया गया और बाकी बची हुई बकरियों को प्रदर्शनकारी चुरा ले गए. इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें कहा गया है कि बकरी चुराने वाले लोग पीटीआई के कार्यकर्ता थे. इन लोगों ने चारगानो चौक उर्फ बच्चा खां चौक से ये बकरियां चुराईं जहां जहां बकरियां, खरगोश, कबूतर और बंदरों की बिक्री होती है.

लाइव स्ट्रीमिंग ने कोर्ट को आम नागरिकों के घरों और दिलों तक पहुंचाया : सुप्रीम कोर्ट

इससे पहले प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी मोर और स्ट्रॉबरी चुराते हुए नजर आए थे. एक वीडियो में मोर के साथ नजर आया शख्स यह कहते हुए नजर आया कि ये अवाम का पैसा है इसलिए हम मोर ले जा रहे हैं. यही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने स्टेशनरी का सामान, फ्रोजे़न स्ट्रॉबेरी और कोर कमांडर की वर्दी भी चुरा ली.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles