Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

पिछले साल की तुलना में Heating Appliance की मांग में 33% बढ़त दर्ज

पिछले साल की तुलना में Heating Appliance की मांग में 33% बढ़त दर्ज

भारत के कुछ भागों में इस बार सर्दी ने समय से पहले ही दस्‍तक दे दी थी जिसके चलते तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई। सर्दियों के साथ ही, देश के कुछ हिस्‍सों में Heating Appliance  की मांग भी बढ़ी है और उपभोक्‍ता ऐसे प्रोडक्‍ट्स पसंद कर हैं जो स्‍मार्ट और सेफ्टी फीचर्स से सुसज्जित हों। ऐसा देखने में आया है कि इस साल सर्दियों में हीटिंग एप्‍लायंसेज़ की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

फ्लिपकार्ट द्वारा जारी नवीनतम इन्‍साइंट्स के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में, अक्‍टूबर-दिसंबर की अवधि में, हीटिंग एप्‍लायंसेज़ की मांग में 33 फीसदी वृद्धि हुई। उत्‍तर भारत के कई इलाकों में तापमान भारी गिरावट और फ्लिपकार्ट द्वारा नैक्‍स्‍ट-डे डिलीवरी पर ज़ोर देने की नीति के चलते, देशभर में टियर 2 एवं 3 शहरों समेत, जिनमें आरा, दरभंगा, दिल्‍ली, गया, गाजियाबाद, लखनऊ, मोतीहारी, मुज़फ्फरपुर और पटना शामिल हैं, अनेक स्‍थानों पर हीटिंग एप्‍लायंसेज़ की मांग बढ़ गई है।

हीटिंग एप्‍लायंसेज़ की मांग बढ़ने के साथ ही इनकी टैक्‍नोलॉजी को भी उन्‍नत बनाया जा रहा है जिससे पूरे बाज़ार में विस्‍तार हो रहा है। ग्राहक अब पारपंर‍िक उत्‍पादों की बजाय ऐसे उत्‍पादों को पसंद कर रहे हैं जिनमें ऑटो-कट क्षमता, डीह्युमिडिफायर, रूम हीटर्स पर क्‍लॉथ हैंगर्स जैसे कई स्‍मार्ट फीचर्स भी जुड़े हैं। बिजली की कम खपत के चलते, ऑयल फिल्‍ड रेडिएटिंग हीटर्स ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और इनमें करीब 35-40% बढ़त दर्ज हुई है। इसी तरह, 4 स्‍टार और 5 स्‍टार वॉटर गीज़रों को भी देशभर में ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है।

HP ने भारतीय परिवारों और छोटे कारोबारों के लिए पेश किए नए स्मार्ट टैंक प्रिंटर्स

हरि कुमार, वाइस प्रेसीडेंट – लार्ज एप्‍लायंसेज़, फ्लिपकार्ट ने कहा, ”सर्दियां शुरू होने के बाद, पिछले तीन महीनों में देश में हीटिंग एप्‍लायंसेज़ की मांग करीब एक-तिहाई बढ़ गई है, और खासतौर से उत्‍तर भारत में यह रुझान काफी साफतौर पर देखने में आ रहा है। हम देख रहे हैं कि ग्राहक ऐसे स्‍मार्ट हीटिंग एप्‍लायंसेज़ की खरीदारी करने को प्राथमिकता दे रहे हैं जिनसे उनकी जिंदगी आसान बने और साथ ही, वे एनर्जी एफिशिएंट भी हों। यह रुझान, ग्राहकों के स्‍तर पर अपने जीवन को एप्‍लायंसेज़ की मदद से सुविधाजनक बनाने की स्‍वीकार्यता का सूचक है। ग्राहक-केंद्रित संगठन होने के नाते, फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों और पसंद के मद्देनज़र, सबसे ज्‍यादा बिकने वाले ब्रैंड्स के स्‍मार्ट फीचर्स से लैस स्‍मार्ट हीटिंग एप्‍लायंसेज़ को उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि ग्राहकों को खुशियां सौंपी जा सकें।”

 

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles