Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

How to use old smartphone: कबाड़ में न फेंके पुराना फोन, घर की सिक्योरिटी में आएगा काम, कार में भी कर सकते हैं इस्तेमाल

How to use old smartphone: कबाड़ में न फेंके पुराना फोन, घर की सिक्योरिटी में आएगा काम, कार में भी कर सकते हैं इस्तेमाल

. How to use old smartphone : अक्सर हम अपने फोन को पुराना होने के बाद सोचते है कि इसका क्या किया जा सकता है. ऐसे में ज्यादातर लोग अपने पुराने फोन को रद्दी दराज में रख देते हैं या इसे बेच देते हैं, लेकिन सोचिए अगर आप अपना पुराना फोन न बेच पाएं, तो क्या होगा? इसे आप कबाड़ में बेच देंगे या फिर कूड़ेदान में डाल देंगें. इस तरह आपका फोन लेक्ट्रॉनिक वेस्ट बन जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने पुराने फोन का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं और उसे वेस्ट होने से बचा सकते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने पुराने फोन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, बल्कि वेस्ट होने से भी बचा सकते हैं, तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप अपने पुराने फोन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

कार में टच स्क्रीन के लिए करें यूज
कई बार कार में टच पैनल नहीं मिलता है या कुछ लोग टच पैनल को एक्सेसरीज के रूप में लगवाना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में आप अपने पुराने फोन को ऑटोमैट ऐप डाउनलोड करके कार के टच स्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप फोन पर गूगल मैप्स देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसका यूज म्यूजिक सुनने के लिए भी कर सकते हैं.

Software खराबी के कारण BMW ने 14 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलाया

डैश कैमरा बदलें फोन
इसके अलावा अगर आपके पुराने फोन में कैमरा ठीक से काम कर रहा है तो आप उसे डैश कैमरा में भी बदल सकते हैं. इसके लिए आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से कोई भी डैश कैमरा ऐप डाउनलोड करनी होगी.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles