भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टेस्ट सीरीज में खेलने के बाद अब वनडे में आमने सामने होंगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 4 मुकाबलों में वनडे में कोहराम मचाकर लौटे बैटर को डेब्यू मैच मिलने की उम्मीद थी. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज के किसी भी मैच के प्लेइंग इलेवन में युवा विकेटकीपर ईशान किशन को मौका नहीं दिया. अब वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा नहीं है तो उनको पारी की शुरुआत करने का मौका जरूर मिलेगी.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा को चोट लगी थी और ईशान किशन को मौका मिला था. प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के बाद इस ओपनर ने डबल सेंचुरी जमाकर सनसनी मची दी थी. लगातार मौका के इंतजार में बेंच पर बैठने के बाद उनके बल्ले से यह विस्फोटक पारी निकली थी. अब टेस्ट मैच में बेंच पर बैठकर वक्त काटने वाले ईशान हाथ आए मौके पर फिर से धमाका करना चाहेंगे.
IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच से पहले सामने आया बड़ा अपडेट, कप्तान रोहित इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू!
चयनकर्ताओं ने निजी कारणों से रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से छुट्टी की जानकारी टीम चयन के साथ ही साझा की थी. अब बतौर ओपनर रोहित शर्मा की जगह लेने वालों की लिस्ट में सबसे आगे ईशान किशन हैं. भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इस ओपनर को यह अच्छे से पता है कि दावेदारी पेश करने का यह अच्छा मौका होगा.