India vs New Zealand 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज (27 जनवरी) से होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी चोट से ठीक होकर एक बार फिर मैदान पर लौट आया है.
टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम का हिस्सा नहीं हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा थे, लेकिन पहले मैच के बाद वह चोटिल हो गए थे. सैमसन के घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते वह इस सीरीज से बाहर हो गए थे. हालांकि, वह अब एक बार फिर मैदान पर लौट आए हैं. सोशल मीडिया पर संजू सैमसन (Sanju Samson) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Ranji Trophy: डेब्यू पर तिहरा शतक, अब ठोक दिए 205 रन; ईशान किशन के बाद बिहार के इस लाल ने मचाया गदर
आईपीएल से पहले मौका मिलना मुश्किल
संजू सैमसन (Sanju Samson) के फैन पेज ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में संजू सैमसन (Sanju Samson) एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2023 से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है, ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में अब वापसी करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और संजू को अभी तक टेस्ट टीम में एक बार भी शामिल नहीं किया गया है.