Logo
  • December 3, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

आईपीएल में रोचक हुई प्लेऑफ की जंग, सभी 10 टीमें अब भी रेस में, जानें पूरा समीकरण

आईपीएल में रोचक हुई प्लेऑफ की जंग, सभी 10 टीमें अब भी रेस में, जानें पूरा समीकरण

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. मौजूदा सीजन में रविवार (7 मई) तक 52 मैच हो चुके हैं और सभी दस टीमों ने कम से कम 10 मैच खेल लिए हैं. अब ग्रुप स्टेज के सिर्फ 18 ही मुकाबले बचे हैं और प्लेऑफ की रेस में अब भी सभी दस टीमें बनी हुई हैं. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) की स्थिति काफी मजबूत है और वह प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है.

गुजरात के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिसके 13 अंक हैं. फिर 11 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स हैं. इसके बाद वाली चार टीमों के 10-10 और आखिरी की तीन टीमों के आठ-आठ प्वाइंट्स है. इससे साफ पता चलता है कि प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो चली है.

1. गुजरात टाइटन्स: डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वह प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है. लखनऊ सुपर जायंट्स पर 56 रन की जीत के बाद गुजरात के 11 मैचों में 16 अंक हो गए हैं. गुजरात को प्लेऑफ में लगातार दूसरी बार जगह पक्की करने के लिए बाकी तीन मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज करने की जरूरत है.

2. चेन्नई सुपर किंग्स: मुंबई इंडियंस पर ​​​​जीत के बाद सीएसके अब दूसरे स्थान पर है. सीएसके के 11 मैचों में 13 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीन मैचों में से दो में जीत हासिल करने की आवश्यकता है. ऐसे में सीएसके 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए सीएसके को अपने नेट-रनरेट में सुधार करना होगा.

डिकॉक की तूफानी पारी बेकार, लखनऊ को हराकर प्लेऑफ में पहुंचा गुजरात

3. लखनऊ सुपर जायंट्स: गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार झेलने के बावजूद लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 11 मैचों में 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. लखनऊ के अभी 3 और मैच बाकी हैं, जिसे जीतकर वह प्लेऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी.

4. राजस्थान रॉयल्स: 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में 10 अंक हैं और उसपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. राजस्थान रॉयल्स को अब प्लेऑफ स्थान में जगह बनाने के लिए अपने बाकी तीनों गेम जीतने की जरूरत है. साथ ही राजस्थान को यह भी उम्मीद करनी होगी कि अन्य परिणाम उसके पक्ष में आएं.

5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आरसीबी को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 10 मैचों में 10 अंकों के साथ आरसीबी अब 5वें स्थान पर है. आरसीबी के लिए चिंता का विषय उसका नेट-रनरेट है जो फिलहाल माइनस (-0.209) में है. आरसीबी अपने बाकी चारों मैचों में जीत के साथ प्लेऑफ में आसानी से पहुंच सकती है. यदि बाकी परिणाम आरसीबी के अनुकूल होते हैं, तो तीन मैच जीतने पर भी उसकी प्लेऑफ में एंट्री हो सकती है.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles