इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैन्स के दिलों में जगह बनाई है. पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का भी नाम इन खिलाड़ियों में शामिल है. जितेश शर्मा ने इस आईपीएल सीजन में जिस तरह की ताबड़तोड़ बैटिंग की है, उसने क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है.
दाएं हाथ के बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में अबतक 10 मुकाबलों में 26.56 के एवरेज से 239 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि इस दौरान जितेश का स्ट्राइक रेट 165.97 का रहा है. जितेश ने आईपीएल 2023 में 18 चौके और 16 छक्के लगाए हैं. खास बात ये है कि इन दस मैचों में केवल एक ही बार ऐसा हुआ, जब जितेश सिंगल डिजिट में आउट हुए. बाकी के सभी मुकाबलों में उन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग की है.
जितेश शर्मा लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आते हैं, ऐसे में उनपर शुरुआत से ही बड़े शॉट्स खेलने का दबाव रहता है. इसके बावजूद उन्होंने टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उपयोगी पारियां खेली हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि जितेश शर्मा चोटिल ऋषभ पंत की जगह एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. पीटरसन कहते हैं, ‘पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा भी काफी स्पेशल हैं. मुझे लगता है कि अगर पंत कुछ और समय के लिए बाहर रहते हैं तो वह उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं.’
आईपीएल 2023 में जितेश शर्मा का प्रदर्शन:
49* रन vs मुंबई इंडियंस, मोहाली
21 रन vs चेन्नई सुपर किंग्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम
24 रन vs लखनऊ सुपर जायंट्स, मोहाली
25 रन vs मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडिम
41 रन vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मोहाली
2 रन vs लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ
25 रन vs गुजरात टाइटन्स, मोहाली
4 रन vs सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद
27 रन vs राजस्थान रॉयल्स, गुवाहाटी
21 रन vs कोलकाता नाइट राइडर्स, मोहाली