बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अब हाल ही में कंगना ने आमिर खान को लेकर ट्वीट किया। एक्ट्रेस का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने आमिर खान को बेचारा बताया है।
दरअसल हाल ही में आमिर खान लेखिका शोभा डे के बुक लॉन्च के मौके पर पहुंचे हुए थे। जहां उनसे पूछा गया कि अगर कभी शोभा डे के जीवन पर बायोपिक बनी तो उनका किरदार कौन निभा सकता है। उन्होंने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट का नाम लिया।
आमिर खान ने कहा कि ये अभिनेत्रियां इस किरदार को बखूबी निभा सकती हैं, लेकिन इस बीच शोभा डे ने उन्हें रोकते हुए कहा कि आप एक एक्ट्रेस का नाम लेना भूल रहे हैं, जिनका नाम कंगना रनौत है। आमिर ने शोभा की बात पर कहा कि कंगना बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और वह इस किरदार को बखूबी निभा सकती हैं। साथ ही दोनों ने जमकर कंगना की तारीफ की। इसी कार्यक्रम के वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने आमिर खान को बेचारा बताया।
Yami Gautam ने कहा, शूटिंग के दौरान वह रियल लाइफ क्राइम पत्रकार से मिली
कंगना रनौत ने आमिर खान के इस इवेंट के दौरान के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘हा हा, आपने ऐसा दिखाने की पूरी कोशिश की, जैसे आपको पता ही नहीं है कि मैंने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। आपने जिन अभिनेत्रियों का जिक्र किया है, उनमें से कोई नहीं है। इसके बाद एक्ट्रेस ने शोभा डे को धन्यवाद देते हुए लिखा कि शोभा डे जी मुझे आपका किरदार निभाना अच्छा लगेगा।’