Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

सेम सेक्स मैरिज पर सामने आया कंगना रनौत का रिएक्शन तो लोगों ने सोशल मीडिया पर कर डाली तारीफ

सेम सेक्स मैरिज पर सामने आया कंगना रनौत का रिएक्शन तो लोगों ने सोशल मीडिया पर कर डाली तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हरिद्वार पहुंची। उन्होंने दक्षिण काली मंदिर में पूजा करने और गंगा आरती में शामिल होने के बाद कई विषयों पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान, कंगना रनौत ने समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) पर भी प्रतिक्रिया दी। कंगना रनौत ने समलैंगिक विवाह पर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खुश हो गए हैं। वे सोशल मीडिया पर कंगना की तारीफ कर रहे हैं। बता दें, इस वक्त समलैंगिक विवाह का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है।

कंगना ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
कंगना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “जो शादी होती है न वो दिल का रिश्ता होता है, ये हम सब जानते हैं। अब जब लोगों के दिल मिल गए हैं तो आप और हम क्या बोल सकते हैं।” कंगना के इस बयान पर रिएक्शन देते हुए यूजर ने लिखा, “समलैंगिक विवाह का खुले तौर पर समर्थन करने वाली एकमात्र बॉलीवुड एक्ट्रेस।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने LGBTQ+ पर फिल्में बनाकर सुर्खियों बटोरीं। लेकिन, वे भी इस मुद्दे पर चुप हैं। सिर्फ कंगना में इतनी हिम्मत है कि वे खुलकर इस विषय पर बोल सकती हैं। समलैंगिक विवाह का समर्थन कर सकती हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “मैं कंगना का फैन नहीं हूं लेकिन, अब उनका सम्मान जरूर करने लगा हूं।”

खतरे में इमली में जिंदगी, धैर्य ने बचाई जान लेकिन…

इससे पहले ट्वीट कर कही थी ये बात
बता दें, कुछ दिनों पहले ही कंगना ने सुप्रीम कोर्ट में चल रहे समलैंगिक विवाह पह अपने विचार व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “चाहे आप पुरुष हों या फिर महिला या कुछ और, आपका लिंग किसी के लिए मायने नहीं रखता। लेकिन, कृपया समझें। आधुनिक दुनिया में हम अभिनेत्रियों या महिला निर्देशकों जैसे शब्दों का भी उपयोग नहीं करते हैं, हम उन्हें अभिनेता और निर्देशक कहते हैं। आप जो काम करते हैं उससे आपकी पहचान होती है, न कि उससे की आप बिस्तर में क्या करते हैं। आपकी सेक्शुअल प्राथमिकताएं जो भी हों, उन्हें आपके बिस्तर तक ही सीमित रहना चाहिए। उन्हें अपना पहचान पत्र या मेडल मत बनाइए।”

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles