Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

दलाई लामा-बाइडेन पर पोस्ट करना  पड़ा भारी, कंगना के अंगना में प्रदर्शन

दलाई लामा-बाइडेन पर पोस्ट करना  पड़ा भारी, कंगना के अंगना में प्रदर्शन

कंगना रनौत के एक पोस्ट की वजह से उनके ऑफिस के बाहर कुछ लोग विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। कंगना ने दलाई लामा और जो बाइडेन पर बना एक मीम शेयर किया था। विरोध के बाद अब इस पर उन्होंने सफाई दी है।

कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। इस वजह से कई बार उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ इस बार हुआ जब उन्होंने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक मीम शेयर किया। उनके पोस्ट के बाद कुछ लोग विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। कंगना ने मुंबई स्थित ऑफिस के बाहर का एक वीडियो शेयर किया जिसमें लोग प्रदर्शन करते दिखे। इसके बाद कंगना ने सफाई दी और कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

विरोध प्रदर्शन के बाद दी सफाई
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘पाली हिल स्थित ऑफिस के बाहर बौद्ध लोगों का एक ग्रुप धरना दे रहा है। मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। यह एक हार्मलेस जोक था जो दलाई लामा और जो बाइडेन के दोस्त होने के बारे में था। कृपया मेरे इरादों को गलत न समझें।’ आगे उन्होंने कहा, ‘मैं बुद्ध की शिक्षाओ में यकीन करती हूं। 14वें दलाई लामा ने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा में बिताया है। यह किसी के खिलाफ कुछ नहीं है। इस कड़ी धूप में खड़े मत रहिए, कृपया घर जाइए।’

Raju Bharti का भरोसा- हॉरर फिल्म ‘बेरा- एक अघोड़ी’ रहस्य रोमांच से भरपूर, रिलीज डेट- 28 अप्रैल

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles