केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सियासी चौसर पर ‘भाजपा के चाणक्य’ का दर्जा हासिल है। उन्होंने Karnataka Assembly Polls में भाजपा के अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Karnataka Assembly Polls के संबंध में कहा, कांग्रेस के लिए सत्ता हासिल करना भ्रष्टाचार करने का एक तरीका है, लेकिन भाजपा के लिए सत्ता का मतलब लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा, सात राज्यों के हालिया चुनावों में, 5 राज्यों में बीजेपी जीती और 6 राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो गया।
गृह मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु में भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की, कर्नाटक में ‘अधूरी सरकार’ न बनाएं, दो-तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनाएं। अमित शाह ने 2023 के Karnataka Assembly Polls में भाजपा की रणनीति पर कहा, बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी और कर्नाटक में अपने दम पर सरकार भी बनाएगी। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान को लेकर नजरें चुनाव आयोग पर टिकी हैं।
इससे पहले India-China Ties: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बेंगलुरु (Bengalurur) में शनिवार को सुरक्षाबलों की सराहना की. अमित शाह ने कहा कि मैं चीन और भारत की सीमा (India-China LAC) को लेकर पूरी तरह निश्चिंत हूं और कोई भी देश की एक इंच जमीन नहीं ले सकता. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की सराहना करते हुए शाह ने उन्हें ‘हिमवीर’ बताया और कहा कि जब वे सीमा पर गश्त कर रहे हैं, तो कोई देश की एक इंच जमीन पर भी अतिक्रमण नहीं कर सकता.
‘सबसे मुश्किल हालातों में काम करती है ITBP’
आईटीबीपी जवानों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे कठिन परिस्थितियों में सीमाओं की रक्षा करते हैं और उनके लिए ‘हिमवीर’ की उपाधि पद्म श्री और पद्म विभूषण से बड़ी है. शाह ने आईटीबीपी के सेंट्रल इंटेलिजेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘हम सोच भी नहीं सकते कि शून्य से 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान में वे कैसे हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं. यह दृढ़ इच्छाशक्ति और देशभक्ति की सर्वोच्च सेवा की भावना के साथ ही हो सकता है. आईटीबीपी अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख या जम्मू-कश्मीर की मुश्किल भौगोलिक परिस्थितियों में काम करती है.’
Uma Bharti ने की कन्हैया कुमार की तारीफ
शाह ने कहा, ‘भारत के लोग आईटीबीपी के जवानों को ‘हिमवीर’ कहकर बुलाते हैं. यह उपाधि पद्म श्री और पद्म विभूषण जैसे नागरिक पुरस्कारों से भी बड़ी है. जबकि, नागरिक पुरस्कार सरकारी उपाधि हैं, ‘हिमवीर’ भारत के लोगों की ओर से दी गई उपाधि है.’ उन्होंने कहा कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से आईटीपीबी मौसम की सबसे मुश्किल परिस्थितियों में काम करता है.