इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ काफी चर्चा और विवाद बटोर रही है. अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म में, केरल में लड़कियों को धर्म बदलने पर मजबूर करने और उन्हें ISIS जॉइन करवाने की कहानी दिखाने का दावा किया गया है. फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही ‘द केरल स्टोरी’ पर काफी विवाद हो रहा था और इसे बैन करने की मांग भी की गई थी.
हालांकि, शुक्रवार को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर जोरदार बिजनेस भी कर रही है. अभी तक दो दिन में फिल्म का इंडिया कलेक्शन ऑलमोस्ट 20 करोड़ रुपये पहुंच चुका है और ये स्लीपर हिट बनने की तरफ बढ़ रही है. लेकिन अब ‘द केरल स्टोरी’ एक बार फिर से विवाद में आ गई है. तमिलनाडु की मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने थिएटर्स में फिल्म दिखाने से इनकार कर दिया है.
गौतम गुलाटी-प्रिंस नरूला की हुई रिया चक्रवर्ती से खटपट, शो की शूटिंग पर लगा ब्रेक?
फिल्म को बताया गया ‘कानून व्यवस्था के लिए खतरा’
जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने अनाउंस किया है कि रविवार से पूरे राज्य में ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग रोक दी जाएगी. एसोसिएशन ने अपने फैसले के पीछे वजह बताते हुए कहा है कि ये फिल्म ‘लॉ एंड ऑर्डर के लिए खतरा’ हो सकती है. साथ ही ये भी कहा गया कि जनरल पब्लिक से फिल्म को मिला ठंडा रिस्पॉन्स भी इस फैसले के पीछे एक वजह है