International Kick Boxing Championship में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके वाराणसी के सुधीर सक्सेना (Sudhir Saxena) ने सेकंड इंडिया ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Second India Open International Kick Boxing Championship ) में रजत पदक जीता है।
Dev Deepawali से पहले काशी के घाटों का विहंगम नजारा
इस आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 2-6 नवंबर तक किया गया था। सुधीर सक्सेना ने इस सफलता का श्रेया विकास कुमार (गौरव्या फैसिलिटी सर्विसेज ), सुमीत सिंह (काशियाना फाउंडेशन), अनूप झा (रूपम एक्सपोर्ट ) पंजाब नेशनल बैंक को दिया है ।
घर में इस्तेमाल होने वाला Soap , टूथपेस्ट और पाउडर बढ़ा सकता है कैंसर का खतरा, शोध में खुलासा
सुधीर इसके पूर्व इटली में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) में देश का प्रतिधित्वा किया और हाल ही में उज़्बेकिस्तान में देश के लिए कांस्य पदक जीता था।
इस सफलता पर वाको इंडिया किकबॉक्सिंग के प्रेजिडेंट संतोष अग्रवाल ने सुधीर को बधाई दी।
Kamal Haasan Birthday: 22 साल छोटी लड़की से किया अफेयर! लिव इन में भी रहे थे कमल हासन?
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्व चैम्पियनशिप और एशियन चैंपियनशिप के सदस्य सुधीर सक्सेना (Sudhir Saxena) ने 12 राष्ट्रीय पदकों और चालीस से अधिक राज्य स्तर के विभिन्न पदक जीता है।