बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’, मुश्किलों में फंस गई है. हाल ही में एक्टर ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया था, जिसे देखने के बाद गॉडमैन आसाराम बापू के चैरिटेबल ट्रस्ट ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि फिल्म का ट्रेलर बेहद ही आपत्तिजनक है. फिल्म के प्रमोशन और रिलीज को रोका जाए. आसाराम बापू के वकील का कहना है कि फिल्म में अपमानजनक टिप्पणी की गई है. अगर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है तो ऐसे में उनके भक्तों की भावनाएं आहत हो सकती हैं.
प्रोड्यूसर ने कही यह बात
लीगल नोटिस संत श्री आरासाम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से फिल्म के मेकर्स और प्रोड्यूसर्स आसिफ शेख बैनर प्रैक्टिकल प्रोडक्शन्स को भेजा गया है. फिल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा और सच्ची घटना पर आधारित है. नोटिस मिलने की बात को कन्फर्म करते हुए प्रोड्यूसर आसिफ शेख ने कहा कि उन्होंने अपनी लीगल टीम को इसके बारे में बता दिया है. उनकी ओर से इस पर नोटिस जारी किया जाएगा, क्योंकि पीसी सोलंकी से उन्होंने फिल्म बनाने को लेकर पहले ही राइट्स ले लिए थे. यह एक बायोपिक फिल्म है. लेकिन अगर कोई यह कह रहा है कि फिल्म उनपर आधारित है तो हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. कोई भी व्यक्ति अपनी सोच को लेकर स्वतंत्र हो सकता है. फिल्म जब रिलीज होगी तो इसमें सिर्फ सच्चाई देखने को मिलेगी.
बता दें कि आसाराम बापू पर एक नाबालिग को सेक्शुअली एक्सप्लॉइट करने का आरोप लगा है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म आसाराम बापू पर आधारित है. क्योंकि फिल्म में मनोज के किरदार का नाम पीसी सोलंकी है, जो आसाराम के खिलाफ केस लड़ने वाले रियल लाइफ वकील का भी नाम है.
मनोज ने शेयर किया था ट्रेलर
मनोज ने फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का ट्रेलर लॉन्च करते हुए कैप्शन में लिखा था- एक साधारण वकील निकला है एक एक्सट्राऑर्डनरी केस लड़ने. पर क्या यह वकील, एक पावरफुल गॉडमैन के खिलाफ केस जीत सकता है, जिसने एक नाबालिग महिला का रेप किया. क्या विक्टिम को इंसाफ मिल पाएगा? ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में आप देख सकते हैं जो जी5 ओरिजनल पर 23 मई 2023 में रिलीज होगी. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. इसे दीपक किंगरानी ने लिखा है.