Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

पायलट समर्थक भाकर के हुए तीखे रूख, कहा- हमने बगावत की तो खोया पद, पूछा- उनपर कार्रवाई कब

पायलट समर्थक भाकर के हुए तीखे रूख, कहा- हमने बगावत की तो खोया पद, पूछा- उनपर कार्रवाई कब

Mukesh Bhakar Sachin Pilot : प्रदेश कांग्रेश में विरोध के स्वर उठने लगे हैं.. कांग्रेस विधायक दल की बैठक फिर से बुलाने की मांग की जाने लगी है. कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि जब एक ही पार्टी में दो तरह के व्यवहार होंगे तो जनता के बीच सही मैसेज नहीं जाएगा. भाकर ने मांग की पार्टी आलाकमान को विधायक दल की बैठक दोबारा बुलाया जाना चाहिए.

पायलट समर्थक विधायक मुकेश भाकर ने 25 सितंबर को कांग्रेस विधायकों की बगावत को लेकर कहा कि हम लोगों ने बगावत की उसका खामियाजा हमने भुगता. बगावत के बाद हम सब को पद से हटा दिया गया. मुझे यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का पद खोना पड़ा, सचिन पायलट ने पीसीसी चीफ का पद खोया. बगावत के समय हम सभी विधायकों ने आलाकमान को कभी चैलेंज नहीं किया, लेकिन 25 सितंबर की घटना कांग्रेस के राज में एक शर्मनाक घटना है.

कुछ लोगों ने बहला-फुसलाकर विधायकों को एकजुट किया. मुख्यमंत्री के आवास में ना ले जाकर स्पीकर के पास विधायकों को ले जाया गया. स्पीकर ने भी कोर्ट में अपना पक्ष रखा और कहा कि दबाव में विधायकों ने इस्तीफे दिए.

‘MP में कांग्रेस आई तो 500 में सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए’

भाकर ने कहा कि हर पार्टी में आलाकमान का भरोसा कायम रखना है तो कोई भी कितना बड़ा क्यों ना हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिन लोगों ने अनुशासनहीनता की है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. दोबारा विधायक दल की बैठक बुलाई जानी चाहिए. सबको साथ लेकर चलने की बात कही जा रही है तो कोई प्रिय और अति प्रिय नहीं हो सकता. जिन लोगों को अनुशासनहीनता का नोटिस मिला उन पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles