Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Mumbai Indians Team IPL 2023 : मुंबई इंडियंस को लगा 17.5 करोड़ का ‘चूना’

Mumbai Indians Team IPL 2023 : मुंबई इंडियंस को लगा 17.5 करोड़ का ‘चूना’

Mumbai Indians Team IPL 2023: आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को अगले सीजन से पहले एक बड़ा झटका लगा है. आईपीएल ऑक्शन 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर को 17.5 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट की शुरुआत में गेंदबाजी करता दिखाई नहीं देगा. हालांकि इस ऑलराउंडर को बतौर बल्लेबाज प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.

मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका
मुंबई इंडियंस ने IPL ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को 17.5 करोड़ में खरीदा था. ये खिलाड़ी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गया था. वह इस चोट के चलते 13 अप्रैल तक आईपीएल में गेंदबाजी नहीं सक सकेंगे. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अगर वो भारत के खिलाफ चार टेस्‍ट मैचों में हिस्सा लेते हैं तो 13 अप्रैल तक गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट सीरीज आईपीएल 2023 से पहले खेली जाएगी.

India vs Sri Lanka T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक की कप्तानी की होगी ‘अग्निपरीक्षा’, इन युवा प्लेयर्स को करना होगा बड़ा कमाल

सभी फ्रेंचाइजियों की दी गई ये जानकारी
टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ और आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन ने 10 फ्रेंचाइजियों को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज सुबह सूचित किया है कि ग्रीन आईपीएल में पूरी तरह से उपलब्ध होंगे. हालांकि, अगर वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी चार टेस्ट मैचों में खेलते हैं, तो वह 9 मार्च से 13 मार्च, 2023 तक होने वाले चौथे टेस्ट के समापन से चार सप्ताह तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.’

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles