सिद्धू मूसेवाला की पहली पूण्यतिथी पर सारा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है. वहीं पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान जिनके गाने भारत में भी फेमस है उन्होंने मूसेवालेया तैनू अखियां उड़ीक दियां…. गा कर सिद्धू मूसेवाला को उनकी बरसी पर समर्पित की है. यह गाना उन्होंने अपने अमेरिकी टूर के दौरान पेश किया. आपको बता दें कि राहत फतेह अली खान इस समय अमेरिका के टूर पर हैं और बीते दिनों उन्होंने लॉस ऐंजेलेस में कव्वाली पेश किया. उन्होंने कव्वाली पेश करने से पहले मूसेवाला को याद किया और कहा कि व यह कव्वाली उनकी डेथ एनिवर्सरी को समर्पित कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार गुजरांवाला में आज विशेष श्रद्धांजिल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, फ्लैक्स लगा कर साफ लिखा गया है कि सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजिल दी जाएगी और लंगर भी लगाया जाएगा. पाकिस्तान की इस समय हालत खुद खराब है फिर भी वह लंगर आयोजित कर रहे है यह पाकिस्तानी फैंस का सिद्धू के प्रति आपार प्रेम उजागर करता है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के टोबा टेक सिंह में तो सिद्धू मूसेवाला की याद में होटल बनने जा रहा है। बीते दिनों पंजाब के कुछ सिख पाकिस्तान गए थे उनकी भी नजर एक फ्लैक्स पर पड़ी. फ्लैक्स पर उर्दू में लिखा था- उच्चियां ने गल्लां तेरे यार दियां यह मूसेवाला का चर्चित गीत है. होटल मालिक ने बताया कि यहां होटल बना रहे हैं और इस होटल का नाम सिद्धू मूसेवाला है। यह मूसेवाला को एक श्रद्धांजलि है.