महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट जगत में जो रुतबा है, वो चुनिंदा खिलाड़ियों को ही नसीब होता है। धोनी के साथ या उनके खिलाफ मैच खेलने पर खिलाड़ी खुद को बहुत खुशनसीब समझते हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी ध्रुव जुरेल हैं, जो आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) स्क्वॉड का हिस्सा हैं। जुरेल मौजूदा सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में हैं लेकिन वह धोनी के हाथों रनआउट होने को अपनी खुशनसीबी मानते हैं। जुरेल ने कहा कि उन्हें 20 साल बाद भी इस बात पर गर्व होगा कि धोनी सर ने रनआउट किया था।
बता दें कि राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का गुरुवार (27 अप्रैल) को जयपुर में आमना-सामना हुआ। राजस्थान ने टॉस जीतने के बाद 202/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यशस्वी जायसवाल (77), जोस बटलर (27) और देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 27) के अलावा जुरेल (34) ने अहम योगदान दिया। जुरेल ने 15 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के ठोके। उन्हें धोनी ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर रनआउट कर पवेलियन भेजा।
आरआर के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में जब जुरेल से पूछा गया कि धोनी ने आपको रनआउट किया तो वो आशीर्वाद मिला। आप क्या कहना चाहेंगे? इसपर जुरेल ने कहा, ”आशीर्वाद का तो पता नहीं लेकिन जब मैं 20 साल बाद स्कोरकार्ड देखूंगा कि धोनी सर ने मुझे रनआउट किया है तो मुझे प्राउड फील होगा। मेरा नाम स्कोर्ड में होगा और साथ ही धोनी सर का भी होगा। बस मेरे लिए वही काफी है।”