Logo
  • October 11, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

फडणवीस की तारीफ, विरोध से दूरी; क्या है Sanjay Raut की मजबूरी? क्यों बदले सुर

फडणवीस की तारीफ, विरोध से दूरी; क्या है Sanjay Raut की मजबूरी? क्यों बदले सुर

शिवसेना नेता Sanjay Raut (अब शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जमानत पर बाहर आ गए हैं। हमेशा तीखी बयानबाजी के लिए मशहूर राउत का इस बार रुख नरम पड़ता दिख रहा है। हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की भी बात कही। अब फायर ब्रांड नेता के इस बदले रूप को समझने की कोशिश करते हैं।

गुरुवार को उन्होंने कहा, ‘मैं किसी की भी आलोचना नहीं करूंगा और न ही खिलाफ बोलूंगा। फिर चाहे वह केंद्रीय एजेंसियां हों या सरकार हो। मेरी पार्टी और मैंने भुगता है। हम केवल विरोध करने के लिए ही किसी का भी विरोध नहीं करेंगे। अगर उन्होंने अच्छा काम किया है, तो हम प्रोत्साहित करेंगे और स्वागत करेंगे। मौजूदा शासन ने भी कुछ अच्छे काम किए हैं।’

Gujarat polls: नरोदा पाटिया दंगों के दोषी की बेटी को भी मिला बीजेपी का टिकट

उन्होंने कहा था, ‘जो फैसले देश या राज्य के लिए सही हैं, उनका स्वागत किया जाना चाहिए। मैं देवेंद्र फडणवीस की तरफ से लिए गए फैसलों का स्वागत करता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जल्दी मिलूंगा।’

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles