केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से 12 साल के बाद दोबारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बता दें कि SGPC चुनाव हर 5 साल के बाद करवाए जाते है पर बीते 7 सालों से इसे नहीं करवाया गया है. जिसके आप सरकार ने पंजाब में आने के बाद केंद्र सरकार से नवंबर महीने में SGPC के चुनाव करवाने की सिफारिश की थी. वहीं, सांसद सिमरनजीत सिंह मान भी इसकी मांग उठाते रहे हैं. यह फैसला तब आया है, जब आने वाले कुछ दिनों में ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी भी होने वाली है
गुरुद्वारा आयोग के मुख्य आयुक्त जस्टिस एस.एस. सराओं (रिटायर्ड) के द्वारा पंजाब के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को पत्र जारी करके SGPC के नए बोर्ड के गठन के लिए वोटर सूचियों की तैयारी का कार्य शुरू कर दिया गया है. गुरुद्वारा आयोग के द्वारा भेजे गए ताजा पत्र में नए मतदाताओं का नाम दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन इसमे 21 साल से अधिक आयु का कोई भी सिख इनमे नाम दर्ज करवा सकता है, बस वह केस व दाढ़ी भी न काटता हो, शराब का सेवन न करता हो.
SGPC में कुल सदस्यों की संख्या 191 है, इसमें 170 सदस्य चुने हुए, 15 मनोनीत, 5 तख्तों के प्रमुख और 1 हेड ग्रंथी स्वर्ण मंदिर के होते हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 56,40,943 है. बीते साल ही हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद अलग से गठन किया गया. एसजीपीसी के इन चुनावों में इस साल यह वोटर रहेंगे या नहीं, इस पर अभी संशय बना हुआ है