Logo
  • July 13, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

नहीं रहना Pakistan संग, भारत में मिलाने की मांग पर PoK में जबरदस्त प्रदर्शन, सड़कों पर हजारों लोग

नहीं रहना Pakistan संग, भारत में मिलाने की मांग पर PoK में जबरदस्त प्रदर्शन, सड़कों पर हजारों लोग

पड़ोसी मुल्क Pakistan में आटे और खाने के सामान के संकट की खबरों के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK), गिलगित बाल्टिस्तान (GB) फिर से सुर्खियां बटोर रहा है। वहां के निवासी पाकिस्तान सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों से नाराज हैं, जिन्होंने कई दशकों तक इस क्षेत्र का शोषण किया है। ये लोग अब अपने इलाके को लद्दाख में भारत के साथ फिर से मिलाने की मांग कर रहे हैं।

इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें इस इलाके के लोगों के बीच उपजे असंतोष को देखा जा सकता है। हजारों लोग सड़कों पर उतर कर भारत में मिलने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

एक वीडियो में गिलगित-बाल्टिस्तान में एक विशाल रैली दिखाई गई है, जिसमें कारगिल सड़क को फिर से खोलने और भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में पुनर्मिलन की मांग उठाई गई है। वीडियो में लोग नारा लगा रहे हैं, “आर-पार जोड़ दो, करगिल को खोल दो।”

पिछले 12 दिनों से इस क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। स्थानीय लोग गेहूं और अन्य खाद्य पदार्थों पर स

Flights suspended across US: पूरे अमेरिका में रोकी गईं उड़ानें, यात्री परेशान

पाकिस्तानी सेना गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र की भूमि और संसाधनों पर जबरदस्ती का दावा करती रही है। प्रदर्शन कर रहे लोग पाकिस्तान सेना और सरकार का भी विरोध कर रहे हैं। बता दें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान में आर्थिक संकट गहरा गया है। बेतहाशा महंगाई के बीच लोगों को गैस संकट, बिजली संकट और खाद्यान्न संकट का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान में लोगों को जरूरी सामान भी मुहैया नहीं हो पा रहा है।

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles