Logo
  • September 14, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

पुतिन-जिनपिंग की दोस्ती ने उड़ाई बाइडन की नींद! यूक्रेन के खिलाफ रूस को विनाशकारी हथियार दे सकता है चीन

पुतिन-जिनपिंग की दोस्ती ने उड़ाई बाइडन की नींद! यूक्रेन के खिलाफ रूस को विनाशकारी हथियार दे सकता है चीन

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि चीन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हथियार और गोला-बारूद देने पर विचार कर रहा है। ब्लिंकन ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि चीन कंपनियां पहले ही रूस को ‘गैर-घातक समर्थन’ मुहैया कर रहा है। नई जानकारी संकेत दे रही है कि बीजिंग मॉस्को को ‘घातक मदद’ भी दे सकता है। ब्लिंकन ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस ‘मदद’ का मतलब चीन के लिए ‘गंभीर परिणाम’ होगा। हालांकि चीन ने इन खबरों का खंडन किया है कि ‘मॉस्को ने सैन्य उपकरणों की मांग की है’।

एंटनी ब्लिंकन ने चीन को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस का ‘घातक समर्थन’ जारी रखने को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि इसके अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर ‘गंभीर परिणाम’ होंगे। उन्होंने चीन की ओर से कथित तौर पर अमेरिका में भेजे गए जासूसी गुब्बारों की घटना की भी निंदा की और कहा कि ‘यह फिर कभी नहीं होनी चाहिए।’ अमेरिका के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ब्लिंकन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठतम विदेश नीति अधिकारी वांग यी के साथ म्यूनिख में शनिवार को करीब एक घंटे तक बातचीत हुई थी। मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वहां गए थे।

Snakes की ऐसी VIDEO देखकर रूक सकती हैं धड़कनें, कमजोर दिल वालों के लिए नहीं हैं ऐसे विजुअल

करीब दो हफ्ते पहले चीनी जासूसी गुब्बारे को अमेरिकी सीमा में मार गिराए जाने के बाद पहली बार दोनों देशों के शीर्ष राजनयिकों की आमने-सामने की मुलाकात हुई। ब्लिंकन ने ‘सीबीएस न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने उन्हें स्पष्ट कर दिया कि चीन की ओर से अमेरिका के क्षेत्र में जासूसी गुब्बारा भेजना हमारी संप्रभुता,अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और यह दोबारा नहीं होना चाहिए।’

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles