Ramayan making: रामायण के प्रति लोगों का प्यार युगों युगों का है. 90 के दशक में आई रामानंद सागर की रामायण को जितना प्यार मिला उसे देखकर रामायण को नई तकनीत और नए स्वरूप के साथलाने के लिए सभी बेताब हैं. ऐसे में आदिपुरुष की घोषणा के बाद अब दंगल डायरेक्टर नितेश तिवारी भी रामायण बनाने चले हैं. अपनी इस रामायण में उन्होंने रावण के लिए केजीएफ स्टार यश को चुन लिया है.
मिल गए रावण Ravan in Ramayan
नितेश तिवारी की ये खोज अभी भी जारी है. वैसे बता दें कि रावण के किरदार के लए जहां उन्हें रावण मिल गया है वहीं राम के किरदार के लिए रणबीरकपूरका नाम सामने आ रहा है. केजीएफ के बाद से यशइतना पॉपुलर हो गए हैं कि पैन इंडिया फिल्मों के लिए भी उनकी डिमांड तेजी बढ़ी है. अगर वो इस प्रोजेक्ट के लिए हां कर देते हैं तो ये उनके करियर का बेहद कमाल का बॉलीवुड डेब्यू होगा.
रामानंद सागर की पोती की तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग, बोल्डनेस में पार की सारी हदें
राम का चुनाव
फिलहाल यश के पास अभी बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी है इसलिए उन्होंने इस किरदार के लिए हामी नहीं भरी है. वहीं नितेश तिवारी कि इस रामायण में राम के किरदार में यशनजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स से इस जानकारी के सामने आने के बाद से लोग आगे की कास्टिंग जाने के लिए बेताब है. नितेश तिवारी भी पूरी तरह से फिल्म को लेकर तैयारियां करने में जुटे हुए हैं.