क्रेमलिन में राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर ड्रोन से हमले की कोशिश के बाद रूस बौखलाया हुआ है। रूस ने यूक्रेन में जमकर बमबारी की। जानकारी के मुताबिक रूस ने खारसेन में रेलवे स्टेशन और मॉल को निशाना बनाया। इन हमलों में यूक्रेन के कम से कम 21 नागरिकों के मारे जाने की खबर है वहीं 48 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
क्रेमलिन पर हमले का बदला
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 14 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। बुधवार को रूस ने दावा किया कि क्रेमलिन में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन अटैक की कोशिश की गई। इसे यूक्रेन की साजिश बताया गया था। रूस के मुताबिक यूक्रेन ने ड्रोन के जरिए पुतिन और रूस की संसद को निशाना बनाने की कोशिश की। रूस का कहना है कि रडार वारफेयर सिस्टम ने दोनों ड्रोन पर अटैक किया और इसके बाद वे संसद की इमारत पर ही क्रैश होकर गिर गए। बता दें कि इस इमारत से थोड़ी ही दूर पर पुतिन का ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस है।
फाइटर ड्रोन
रूस का दावा है कि यूक्रेन ने फाइटर ड्रोन भेजे हैं। ये ड्रोन वे होते हैं जो कि छोटी मिसाइल तक ले जा सकते हैं। रूस का कहना है कि ये फाइटर ड्रोन थे लेकिन इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इस हमले के पीछे जानकार दो तरह की बातें कहते हैं। जानकारों का कहना है कि ऐसा भी हो सकता है कि रूस ने खुद ही यह हमला करवाया हो ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह खुद को सही साबित कर सके और यूक्रेन पर हमले तेज कर सके।
व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश से भड़का रूस; यूक्रेन पर एयर स्ट्राइक, 16 की मौत
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के हमले की जानकारी देते हुए कहा कि 12 लोग शहर में ही मारे गए जबकि पास के गांव में भी लोगों की मौत हुई है। अब तक नौ के मारे जाने की पुष्टि हुई है लेकिन खोजबीन जारी है। वहीं रूस की एजेंसी ने दावा किया था कि यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस की तेल रिफाइनरी में आग लग गई थी। रूस का कहना है कि क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल के करीब यूक्रेन ने यह हमला किया था।