जिसका डर था वही हुआ. पठान ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 4 साल बाद लौटकर करोड़ों कमाए. वहीं भाईजान इस रेस में पिछड़ते दिख रहे हैं. पठान से मुकाबला तो दूर की बात है, ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की डगर भी मुश्किल नजर आ रही है. छठे दिन फिल्म ने सबसे कम कमाई की. बॉलीवुड के दबंग सलमान की फिल्म का ऐसा हश्र निराशाजनक है.
सलमान की फिल्म की सुस्त कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने छठे दिन सिर्फ 5 करोड़ ही कमाए हैं. मूवी ने शुक्रवार को 15.81 करोड़, शनिवार को 25.75 करोड़, रविवार को 26.61 करोड़, सोमवार को 10.17 करोड़ और मंगलवार को 6.12 करोड़ का कलेक्शन किया था. बुधवार को फिल्म के बिजनेस में भारी गिरावट दर्ज की गई. 6 दिन में मूवी का कलेक्शन 87.15 करोड़ हो गया है. कमाई की सुस्त रफ्तार को दूसरे वीकेंड में जंप मिलेगा. ये उछाल मूवी को 100 करोड़ पार भी करवा देगा. मगर उसके बाद क्या…?
आमिर खान की 3 Idiots के फैन हैं उप राष्ट्रपति, ‘मन की बात @100’ में बोले-ऐसी बात
पहले हफ्ते की निराशाजनक कमाई देखकर कहा जा सकता है सलमान की फिल्म दूसरे वीक में भी कुछ तूफानी नहीं करने वाली है. उल्टा सेकंड मंडे टेस्ट में फिल्म अभी से फेल होती दिख रही है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए सेकंड वीक निकालना काफी मुश्किल होने वाला है. अफसोस 4 साल बाद पूरे स्वैग के साथ भाईजान ईद पर आए. लेकिन फैंस के अलावा किसी को खुश नहीं कर पाए. मूवी को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. सलमान के स्टारडम के बलबूते ये फिल्म कमाई कर रही है.