Logo
  • October 15, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

samajwadi party ने शिवपाल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव बनाया,

samajwadi party ने शिवपाल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव बनाया,

samajwadi party  ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. सबसे ज्यादा चर्चा शिवपाल सिंह यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य की है, जिन्हें सपा ने राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है. मुलायम सिंह यादव के भाई और अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव लम्बे समय बाद सपा में लौटे थे. मुलायम के निधन के बाद उन्होंने सपा में अपनी पार्टी प्रसपा का विलय कर लिया था. हाल ही में रामचरितमानस को लेकर बयान देकर चर्चा में आये स्वामी प्रसाद मौर्य को भी पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है. इसके साथ ही एक के बाद एक मुक़दमे झेल रहे काफी समय जेल में रहे आजम खान को भी सपा ने राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है.

अखिलेश यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. प्रोफेसर राम गोपाल यादव को प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पार्टी के 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची साझा की गयी है. सूची के अनुसार फिर अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष, किरणमय नंदा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राम गोपाल यादव को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बनाया गया है.

Maharashtra: पता नहीं आंबेडकर और उद्धव ठाकरे के बीच क्या चल रहा है? वीबीए से गठबंधन पर बोले शरद पवार

इसके अलावा मोहम्मद आजम खां, शिवपाल सिंह यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, रवि प्रकाश वर्मा, बलराम यादव सहित 14 राष्ट्रीय महासचिव होंगे. सुदीप रंजन सेन पार्टी के कोषाध्यक्ष होंगे, जबकि सदस्यों के अलावा 19 राष्ट्रीय सचिव होंगे.

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शिवपाल सिंह यादव ने पिछले वर्ष के आखिरी महीने में मैनपुरी में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया और चुनाव में सपा की भारी जीत के बाद उन्होंने सपा का झंडा थाम लिया. उन्होंने 2018 में अपनी अलग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन किया और 2019 का लोकसभा चुनाव लड़े.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles