Logo
  • December 6, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

वनडे रैंकिंग में चमके Shubman Gill और श्रेयस अय्यर; रोहित शर्मा, विराट कोहली को हुआ नुकसान

वनडे रैंकिंग में चमके Shubman Gill और श्रेयस अय्यर; रोहित शर्मा, विराट कोहली को हुआ नुकसान

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और Shubman Gill को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन का फायदा बुधवार को ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग में मिला। सीरीज में अर्धशतक जड़ने से अय्यर छह पायदान और गिल तीन पायदान की छलांग से क्रमश: 27वें और 34वें स्थान पर पहुंच गए। हालांकि भारतीय टीम को दूसरा और तीसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ने के कारण सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी।

शिखर धवन को शुरूआती वनडे में अर्धशतक जड़ने के बावजूद दो पायदान का नुकसान हुआ। विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया था, दोनों एक पायदान खिसककर क्रमश: आठवें और नौंवे स्थान पर पहुंच गए।

न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और केन विलियमसन ने भी रैंकिंग में सुधार किया। लाथम ने पहले वनडे में शानदार शतक जड़ा था जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ऑकलैंड में 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही थी।

मौजूदा समय के इन तीन बैटर्स को बॉलिंग करना चाहते हैं Saqlain Mushtaq, लिस्ट में एक पाकिस्तानी और दो भारतीय शामिल

लाथम ने 104 गेंद में नाबाद 145 रन बनाए थे जिससे वह 10 पायदान की छलांग से 18वें नंबर पर पहुंच गए। कप्तान विलियमसन ने पहले वनडे में नाबाद 94 रन की पारी की बदौलत एक पायदान के फायदे से शीर्ष 10 में प्रवेश किया।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles