Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

Tata के इस स्टॉक ने दिया 6000% का रिटर्न, निवेशकों की हुई चांदी

Tata के इस स्टॉक ने दिया 6000% का रिटर्न, निवेशकों की हुई चांदी

पिछले एक दशक के दौरान जिन कुछ कंपनियों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है उसमें टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi Limited) भी शामिल है। बीते 10 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5000 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। यानी तब जिस किसी ने इस कंपनी में निवेश करके अबतक उसे होल्ड किया होगा वह आज मालामाल हो गया होगा। आइए जानते हैं कि इस साल कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है?

एनएसई (NSE) में 9 नवबंर 2012 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 109.78 रुपये थे। जोकि शुक्रवार (28 अक्टूबर 2022) को 6870 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था। यानी बीते 10 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 6157.97 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 5 साल पहले जिस किसी ने इस कंपनी पर दांव लगाया होगा और अबतक होल्ड किया होगा उसका रिटर्न 700.23 प्रतिशत तक बढ़ गया है। निवेशकों के लिए पिछला एक साल भी शानदार रहा है। इस मुश्किल दौर में कंपनी के शेयर का भाव 14.99 प्रतिशत बढ़ा है।

तिमाही नतीजों ने किया कंपनी को गदगद, dividend का हुआ ऐलान; रिकॉर्ड डेट घोषित

रूस और यूक्रेन युध्द की वजह से इस साल शेयर मार्केट में लगातार उतार और चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन कठिन परिस्थितियों में भी टाटा एलेक्सी ने बेहतर रिटर्न दिया है। साल 2022 में टाटा के इस स्टॉक ने निवेशकों को 16.57 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। दस साल पहले जिस किसी निवेशक ने टाटा एलेक्सी में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न अब तक होल्ड करने पर 62.57 लाख रुपये हो गया होगा।

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles