Logo
  • November 21, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

TNPL में जिसे खरीदने के लिए मची थी भगदड़, हार्दिक के बैटर ने दिलाई जीत

TNPL में जिसे खरीदने के लिए मची थी भगदड़, हार्दिक के बैटर ने दिलाई जीत

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी वाली वाली गुजरात टाइटंस को मंगलवार रात खेले गए आईपीएल मुकाबले के दौरान आसान जीत मिली. मेजबान दिल्‍ली को वापसी का कोई मौका नही मिला. 11 गेंद बाकी रहते हुए गुजरात ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली.

इस मुकाबले के दौरान हार्दिक पंड्या की जीत का हीरो कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु का युवा बैटर साई सुदर्शन हैं. सुदर्शन ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से चार चौके और दो छक्‍के भी आए. अपनी पारी में उन्‍होंने 48 गेंदों का सामना किया. इस दौरान 129 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाए.

RR के बैटर के पास है अमोघ अस्त्र, जरूरत पर करता है वार, PBKS का होगा काम तमाम!

आईपीएल से पहले फरवरी के अंत में पहली बार तमिलनाडु प्रीमियर लीग में ऑक्‍शन कराए गए थे. इससे पहले साउथ की इस सबसे बड़ी लीग में ड्राफ्ट के माध्‍यम से क्रिकेटर्स को चुना जाता था. साई सुदर्शन टीएनपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles