Logo
  • September 9, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

आसमान में दो विमानों की भिड़ंत, America में एयर शो के दौरान हादसा; देखें खौफनाक वीडियो

आसमान में दो विमानों की भिड़ंत, America में एयर शो के दौरान हादसा; देखें खौफनाक वीडियो

आसमान में दो विमानों के टकराने की कल्पना से ही मन में डर बैठ जाता है। America के टेक्सास में ऐसी ही घटना के कई लोग गवाह बने। यहां द्वितीय विश्व युद्ध के समय के दो विमान एयर शो के दौरान हवा में ही टकरा गए। घटना के तुरंत बाद ही दोनों विमानों क्रैश हुए और आग लग गई थी। खबर है कि इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं, मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

घटना शनिवार को टेक्सास के डेलास की है। यहां द्वितीय विश्व युद्ध की यादगार के तौर पर आयोजित एयर शो के दौरान एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस बॉम्बर और बेल पी-63 किंग कोबरा फाइटर टकरा गए। फेडरल एविएशन एडमिनिसट्रेशन (FAA) ने बताया है कि घटना डेलास एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 1.20 बजे हुई।

हिंसा की आग में झुलस रहा Iran , 66 लोगों की मौत के बाद ‘खूनी फ्राइडे’ के विरोध में उतरे लोग

सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो भी शेयर किए गए हैं। इनमें से एक में नजर आ रहा है कि बहुत ज्यादा ऊंचाई पर नहीं उड़ रहे दो विमान पंखों के जरिए टकरा गए। एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही दोनों विमान आग का गोला बनकर जमीन पर गिरे। बोल्डर काउंटी शैरिफ ऑफिस की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, एक मलबे से दो लोगों के शव मिले हैं। जबकि, एक अन्य दूसरे मलबे मे मिला.

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles