Upendra Nitish Kumar Dispute: बिहार (Bihar) की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू (JDU) में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पार्टी नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बीच जुबानी जंग जारी है. आज उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू को खून-पसीने से सींचा है.
नीतीश कुमार खुद भी कहें तो पार्टी नहीं छोडूंगा. पिछले कुछ समय से कुछ बातें मेरे बारे में कही जा रही हैं और मुख्यमंत्री भी उन बातों को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि आरजेडी के साथ समझौता हुआ है. मैं जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाने की अपनी मांग को दोहराता हूं.
जेडीयू नहीं छोड़ेंगे उपेंद्र कुशवाहा
जेडीयू के संसदीय बोर्ड के चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चाहे नीतीश कुमार खुद मुझसे जेडीयू छोड़ने के लिए कहें, मैं यह नहीं करूंगा. मैंने जिम्मेदारी ली है. मैं इस पार्टी को बचाने के लिए लड़ूंगा. जेडीयू आज जिस हालत में हैं, मैं उससे निराश हूं.
मुख्यमंत्री को दी ये सलाह
इसके अलावा पार्टी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री से बस इतना ही कहना चाहता हूं कि वो पहचान करें कि कौन उनका अपना है और कौन पराया है.