Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

वॉट्सऐप ने रोल आउट किया नया फीचर, चुनिंदा यूजर्स को मिलेगी सुविधा

वॉट्सऐप ने रोल आउट किया नया फीचर, चुनिंदा यूजर्स को मिलेगी सुविधा

वॉट्सऐप लंबे समय से एक टेक्स्ट एडिटिंग फीचर पर काम कर रही है. फीचर को पहले Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किए जाने की सूचना मिली थी. लेकिन एक नई रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को अब चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. हालांकि, यह सुविधा वर्तमान में केवल Android यूजर्स पर वॉट्सऐप के लिए उपलब्ध होगी.

चूंकि iOS वर्जन के टेस्टिंग की सूचना पहले ही दी जा चुकी है, इसलिए इसे जल्द ही रोल आउट किए जाने की उम्मीद है. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कथित तौर पर एडिट मैसेज फीचर पर भी काम कर रहा है.

वॉट्सऐप अपडेट ट्रैकर WABetaInfo ने अपनी एक पोस्ट में कहा है कि ऐप के नए क्रिएटिव टूल यूजर्स को नए फीचर के साथ पेश किए गए नए टूल और फोंट का उपयोग करके फोटो, वीडियो और जीआईएफ को एडिट करने में मदद करेंगे. उल्लेखनीय है कि टेक्स्ट एडिटर अब एंड्रॉयड 2.23.7.17 अपडेट के साथ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.

NASA ने शेयर की तस्वीर, लोग बोले चमकते सितारे की तरह दिख रही धरती

फीचर कथित तौर पर यूजर्स को कीबोर्ड के ऊपर डिस्प्ले फ़ॉन्ट ऑप्शन में से एक को टैप करके फोंट के बीच जल्दी से स्विच करने की अनुमति देता है. वॉट्सऐप अब कथित तौर पर यूजर्स को गैर-जरूरी फॉन्ट को जल्दी से चुनने की इजाजत देता है. रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स अब टेक्स्ट एलाइनमेंट को लेफ्ट, सेंटर या राइट पर भी सेट कर सकते हैं. इस फीचर से यूजर्स को इमेज, वीडियो और जीआईएफ के अंदर टेक्स्ट फॉर्मेटिंग पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles