Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

world most useless currency: दुनिया की सबसे बेकार मुद्रा कौन सी है? स्मार्टफोन खरीदने के लिए ले जाना होता एक ठेला नोट

world most useless currency: दुनिया की सबसे बेकार मुद्रा कौन सी है? स्मार्टफोन खरीदने के लिए ले जाना होता एक ठेला नोट

world most useless currency: कई बार हम बात करते हैं रुपये इतनी डॉलर नीचे गिर गया कि डॉलर मजबूच हो गया. यह तो सभी जानते हैं आज दुनियाभर में कारोबार अमेरिकी डॉलर होता है. दुनिया की सभी करेंसी की मजबूती और कमजोरी का हिसाब डॉलर से ही लगाया जाता है.

हम में से अधिकतर लोग जानते हैं कि दुनिया कि सबसे मजबूत करेंसी कुवैती दीनार है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि विश्व की सभी कमजोर करेंसी कहां की है. अगर नहीं तो आज हम यह ही बताने जा रहे हैं. बता दें कि दुनिया की सबसे कमजोर करेंसी सोमालिया की है.

सोमालिया की मुद्रा इतनी बेकार हो गई है, कि एक साधारण स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको पैसे को एक ठेला में ले जाना पड़ता है. मुद्रा का इतना अवमूल्यन हो गया है कि लोग अपने थैलों में कागज के नोटों की गड्डी लेकर बाजारों में घूमते हैं।

Loan Interest: नए साल पर इन बैंकों ने बढ़ा दिया ब्याज

बैंकनोटों के ढेर को एक गली से दूसरी गली में ले जाने के लिए अक्सर व्हीलबारो, ट्रॉलियों का इस्तेमाल किया जाता है। महिलाओं को बाजार/खरीदारी करने के लिए पैसे को व्हीलबारो में ले जाना पड़ता है।इस देश में माल के आदान-प्रदान/हस्तांतरण की तुलना में धन का परिवहन अधिक कठिन है।

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles