Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

ऐपल के नए आईपैड की सेल शुरू

ऐपल के नए आईपैड की सेल शुरू

Apple के 11-इंच और 12.9-इंच का आईपैड प्रो (2022) और रीडिजाइन किए गए iPad (2022) की सेल शुरू हो गई है. iPad (2022) मॉडल Apple M2 चिप के साथ आते हैं, जबकि आईपैड प्रो A14 में बायोनिक SoC चिपसेट मिलता है. नए ऐपल आईपैड आउट ऑफ द बॉक्स ओएस 16 पर चलते हैं. नए डिवाइस पिंक, ब्लू, सिल्वर और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं.11 इंच के आईपैड प्रो के बेस वाई-फाई मॉडल की कीमत 81,900 रुपये है और वाई-फाई प्लस सेल्युलर वेरिएंट को कंपनी ने 96,900 रुपये की कीमत पर पेश किया है. इन दोनों वेरिएंट को ऐपल इंडिया स्टोर के साथ-साथ Amazon से खरीदा जा सकता है.

वहीं, 12.9 इंच के आईपैड प्रो 2022 के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 1,12,900 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा वाई-फाई प्लस सेल्युलर मॉडल की शुरुआती कीमत 1,27,900 रुपये है. इस टैब को आप ऐपल इंडिया स्टोर और अमेजन से भी खरीद सकते हैं. बता दें कि सभी नए iPad और iPad Pro को ऐपल इंडिया स्टोर से EMI और नो-कॉस्ट EMI विकल्पों के साथ खरीद सकते हैं. यूजर्स इन्हें Amazon से 14,050 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं. नए डिवाइस पिंक, ब्लू, सिल्वर और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं.

 

OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस लीक, iQoo 11 को टक्कर देगा फोन

ऐपल आईपैड प्रो (2022) के स्पेसिफिकेशंस
11 इंच के आईपैड प्रो (2022) में 1688×2388 pi रिजोलूशन वाला लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है. वही, 12-इंच के iPad Pro (2022) में लिक्विड रेटिना XDR मिनी-एलईडी डिस्प्ले मिलता है. इन दोनों मॉडलों में प्रोमोशन तकनीक के साथ 120Hz तक का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है. IPad Pro (2022) मॉडल Apple M2 SoC चिपसेट द्वारा संचालित होता है.

ऐपल आईपैड (2022) के स्पेसिफिकेशंस
IPad (2022) में 10.9 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है, जो 1640×2360 pi रिजोलूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है. हुड के तहत यह टैबलेट एक Apple A14 बायोनिक SoC पैक करता है. यह चिपसेट पिछले मॉडल की तुलना में 20 प्रतिशत तक बेहतर परफोर्मेंस और 10 प्रतिशत तक बेहतर ग्राफिक्स प्रदान करता है. कनेक्टिविटी के लिए आईपैड वाई-फाई 6 सपोर्ट 5जी सेल्युलर नेटवर्क कम्पैटिबिलिटी के साथ आता है.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles