Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

कम स्क्रीन-ना कोई प्रमोशन, फिर भी ‘आदिपुरुष’ से अच्छा कर रही छोटे बजट की ‘1920’

कम स्क्रीन-ना कोई प्रमोशन, फिर भी ‘आदिपुरुष’ से अच्छा कर रही छोटे बजट की ‘1920’

1920 Horrors Of The Heart Box Office Day 3 Collection: विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू किया है। ‘1920’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म को विक्रम भट्ट ने बनाया था। फिल्म में अविका गौर और राहुल देव हैं। इस वक्त सिनेमाघरों में कोई बड़ी चुनौती नहीं है जिसकी वजह से इसे फायदा मिलता दिख रहा है। ‘जरा हटके जरा बचके’ को रिलीज हुए काफी वक्त हो गया है। वहीं ‘आदिपुरुष’ को दर्शकों की जिस तरह की निगेटिव प्रतिक्रिया मिली उसके बाद सिनेमाघर मालिकों ने इसके शोज घटा दिए। ऐसे में ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ को अच्छा मौका मिल गया। फिल्म के कलेक्शन में शनिवार और फिर रविवार को बढ़ोतरी हुई।

इतने करोड़ का हुआ कलेक्शन
‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट: को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है। हिंदी में इसे 748 स्क्रीन पर रिलीज किया गया जबकि साउथ में इसे 226 स्क्रीन मिले हैं। इस तरह फिल्म कुल 974 स्क्रीन पर रिलीज हुई। ध्यान रखने वाली बात है कि ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ का कहीं प्रमोशन भी नहीं दिखा। फिल्म ने शुक्रवार को 1.64 करोड़ और शनिवार को 2.05 करोड़ कमाए। वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक रविवार को कलेक्शन 2.25 करोड़ रहने का अनुमान है। 3 दिन में फिल्म ने 5.94 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

नम्रता मल्ला ने ब्लू ब्रालेट और मिनी स्कर्ट में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखें हॉट फोटोज

छोटे बजट की फिल्म का कमाल
‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ का बजट करीब 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसका बड़ा हिस्सा डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स से पहले ही निकल चुका है। वीकडेज में भी अगर ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा तो फिल्म हिट हो सकती है। छोटे बजट के लिहाज से देखें तो ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ बॉक्स ऑफिस पर ‘आदिपुरुष’ से अच्छा कर रही है। 600 करोड़ में बनी ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज के 10वें दिन डबल डिजिट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई और कलेक्शन 6 करोड़ रहा।

अभी कोई खतरा नहीं
29 जून को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज होगी। उससे पहले ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ के पास वक्त है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सके।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles